Bihar News: जहानाबाद जिले के कडौना थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना-गया-डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर कुछ युवकों द्वारा खुलेआम सड़क पर जानलेवा स्टंट किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक जीप पर सवार युवक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए बीच सड़क पर बने डिवाइडर के किनारे-किनारे स्टंट कर रहे हैं. उनके इस खतरनाक करतब को कुछ अन्य युवक पास खड़े होकर देख रहे हैं और कुछ मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं.

जीप पर सवार हैं 3 युवक 

इस वीडियो के सामने आने के बाद कडौना थाना पुलिस ने हरकत में आते हुए संबंधित जीप के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा. यह घटना न सिर्फ यातायात नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि यात्रियों और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान के लिए भी बड़ा खतरा बन सकती थी. वहीं, इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जीप पर 3 युवक सवार हैं और गश्ती काट रहे हैं. इस वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है. 

खतरनाक स्टंट से रखें दूर 

जानकारी के मुताबिक इन युवकों ने सोशल मीडिया पर रील्स और लाइक्स पाने के लिए अपनी और दूसरों की जान की परवाह किए बिना स्टंट किया. यह न सिर्फ असामाजिक हरकत है, बल्कि मोटर वाहन अधिनियम और सार्वजनिक सुरक्षा कानूनों का भी उल्लंघन है. पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की सूचना तुरंत दें और अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने बच्चों को इस तरह के खतरनाक स्टंट से दूर रखें.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजभवन में मुलाकातों का दौर, चिराग पासवान ने मांझी को बताया पिता तुल्य, विपक्ष पर साधा निशाना