रोहित कश्यप,मुंगेली– एक चौकीदार (डॉ रमन सिंह) तो गयो. अब दूसरे यानी की मोदी की बारी है. छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के 15 साल और कांग्रेस के 2 माह की सरकार की तुलना करके देख लीजिए, फिर सोच-समझकर वोट देना है. यह कहना है पंजाब के मंत्री व कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू का. चुनाव प्रचार करने आज वे मुंगेली पहुंचे. मंच से सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री जब वोट बदल सकता है तो आप लोगों को सरकार बदलना है.

वहीं चौकीदार को लेकर बीजेपी पर बरसते हुए बोले कि बीजेपी के लोग अपने आप को चौकीदार बता रहे हैं, जबकि यह जनता तय करेगी कि देश में चौकीदार किसे रखना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फ़ौज के नाम का इस्तेमाल राजनीति में फायदे के लिए कर रहे हैं, जबकि सेना किसी पार्टी की नहीं बल्कि इस देश की है.

सेना के नाम पर मोदी की सियासत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सिद्धू यही नहीं रुके और आगे बोले कि प्रधानमंत्री सभी मुद्दों से लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर जनता सब कुछ जान चुकी है जिसका जवाब चुनाव में जरूर देगी.

कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवाल पर नवजोत सिद्धू झल्लाते नजर आए. दरअसल मीडिया ने इमरान खान के उस बयान को लेकर सवाल पूछा कि अगर भारत में मोदी की सरकार बनेगी तो बातचीत का रास्ता खुला रहेगा. इस सवाल को सुनते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने जवाब देने की बजाय पहले तो सवाल को ही काटने की कोशिश की. और फिर शायराना अंदाज में कहा कि “अरे भाई तू इधर-उधर की बात ना कर जिस स्कूल में तू पढ़ा है उस स्कूल का मैं डायरेक्टर रह चुका हूं.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AhdXcaHCWpU[/embedyt]