प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Gopalganj News: जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया बांध के पास शादी समारोह से लौट रहे चौकीदार की अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बांध पर ही छोड़कर अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।
अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
आज मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बैकुंठपुर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई। बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी झमिंद्र राय बैकुंठपुर थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की शाम वह शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी बीच सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- ‘बुझ गया घर का दीप…’, पंचतत्व में विलीन हुए IPS हर्षवर्धन सिंह, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, चौकीदार की हत्या की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले को लेकर एसपी अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज सदर एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया है। एसपी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया साथ ही घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।
ये भी पढ़ें- Bihar News: अंधविश्वास के अंधेरे में घिरा समाज, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें