रायपुर। मशहूर शायर राहत इंदौरी आज सुबह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें इंदौर के अरबिंदों अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया है. राहत 70 साल के थे. उनके निधन के बाद देश और प्रदेश भर में शोक की लहर है. तमाम नेता राहत इंदौरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं.
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अऩुसुइया उइके, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कवि कुमार विश्वास और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है.
इसे भी पढ़ें – मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, आज ही मिले थे कोरोना संक्रमित
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है। उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे।अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है।आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।
इसे भी पढ़ें – जनाज़े पर मेरे लिख देना यारों, मोहब्बत करने वाला जा रहा है- राहत इंदौरी, पढ़िए उनकी जीवन यात्रा…
मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है। उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे।अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है।आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 11, 2020
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अऩुसुइया उइके ने कहा कि मशहूर शायर-गीतकार राहत इंदौरी के निधन पर मुझे गहरा दुख हुआ. उनका निधन साहित्य एवं कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं और उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.
मशहूर शायर-गीतकार राहत इंदौरी के निधन पर मुझे गहरा दुख हुआ। उनका निधन साहित्य एवं कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं और उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) August 11, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे…” अलविदा, राहत इंदौरी साहब।
“अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे…”अलविदा, राहत इंदौरी साहब।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2020
छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि डॉ. राहत इंदौरी ने उर्दू शायरी की अपनी विशिष्ट शैली से लोगों के दिलों पर राज किया. उनका निधन उर्दू साहित्य और शायरी की अपूरणीय क्षति है.
तूफानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पर करो।अलविदा राहत इंदौरी साहब। आपकी शायरी फ़िज़ा में हमेशा गूंजती रहेगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 11, 2020
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें.
अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020
कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया.
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि साहित्य की दुनिया में एक बड़ा नाम राहत इंदौरी का मशहूर रहा है. निश्चित ही उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है, उनका असमायिक हम सब के बीच से चले जाना दुखद है. ईश्वर उनकी मृत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति दे.
Rahat Saheb’s demise is an irreparable loss for contemporary urdu poetry and our society at large . Like Habib Jalib he was from the fast disappearing tribe of poets who are never short of courage to call a spade a spade .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 11, 2020
सभी का ख़ून है शामिल यहाँ की मिटटी में
किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है–राहत साहेब
— RK Vij (@ipsvijrk) August 11, 2020
Renowned Poet #RahatIndori ji passed away. It's an irreparable loss to the nation. Prayers for the peace of departed soul.May God gives strength to all to bear this pain.
ये हादसा तो किसी दिन गुज़रने वाला था
मैं बच भी जाता तो इक रोज़ मरने वाला था2020 can't get worse than this🙄
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) August 11, 2020