रायपुर। कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत अन्य नेताओं ने भी दुख जताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि अहमद पटेल का निधन सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल जी के निधन का समाचार हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है। उनका जाना कांग्रेस पार्टी, गुजरात के साथ देश की भी अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर परिवाजनों को संबल प्रदान करे। ॐ शांति:”
कांग्रेस विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल जी के निधन का समाचार हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है।
उनका जाना कांग्रेस पार्टी, गुजरात के साथ देश की भी अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर परिवाजनों को संबल प्रदान करे।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 25, 2020
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अहमद पटेल के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अहमद पटेल के निधन पर दुखी और स्तब्ध हूं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अनुभवी कांग्रेसी नेता श्री अहमद पटेल जी के निधन के बारे में जानकर दुखी और स्तब्ध हूं। उनका निधन हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं प्रार्थना करता हूं कि दु: ख के इस क्षण में सर्वशक्तिमान उनके परिवार और समर्थकों को शक्ति प्रदान करें। उनकी आत्मा को शांति मिले। शांति!”
Saddened and shocked to learn about the demise of veteran Congress leader Shri @ahmedpatel ji. His demise is a huge loss for all of us.
I pray that the almighty gives strength to his family and supporters in this moment of grief. May his soul rest in peace.
Om Shanti!
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) November 25, 2020
वरिष्ठ कांग्रेस नेता के निधन पर सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अहमद पटेल का जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति प्रदान करें।