भिलवाड़ा। राजस्थान के भिलवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला कुल्हाड़ी लेकर सरकारी स्कूल में घुस गई. महिला ने शिक्षकों को धमकाया और विद्यालय की जमीन पर अपना हक जताते हुए बच्चों को पढ़ने से रोकने की कोशिश की. इस घटना से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया और छोटे बच्चे डरकर इधर-उधर भागने लगे.

जमीन पर दावा, शिक्षकों को धमकाया

मामला शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरनी खुर्द का है. ग्रामीणों के अनुसार, बीजेटा, गेरूठा निवासी वनकर्मी होकमाराम मीणा की पत्नी माना देवी मीणा कुल्हाड़ी लेकर अचानक स्कूल पहुंची. उसने शिक्षकों से गाली-गलौच करते हुए कहा कि स्कूल भवन उसकी जमीन पर बना है, इसलिए वह यहां बच्चों को पढ़ने नहीं देगी. महिला ने धमकी दी- “ज्यादा बोले तो कुल्हाड़ी से काट दूंगी.”

वीडियो बनता देख रुकी, फिर बरामदे में कुल्हाड़ी तेज करने लगी

जब अध्यापकों ने महिला की हरकत का वीडियो बनाना शुरू किया, तो वह कुछ देर के लिए रुक गई, लेकिन इसके बाद उसने स्कूल के बरामदे में ही कुल्हाड़ी की धार तेज करनी शुरू कर दी.
इस दौरान उसने बच्चों को डराते हुए कहा- “भाग जाओ, नहीं तो मार दूंगी.”

रास्ता काटों से बंद किया, शिक्षकों-बच्चों को बाहर निकलने से रोका

शिकायत के अनुसार, महिला अपने बेटे फूलचंद और बेटी रेशमा के साथ मिलकर स्कूल के रास्ते को काटों से बंद करने लगी, ताकि शिक्षक और बच्चे बाहर न निकल सकें.
इस हरकत से बच्चे सहम गए और स्कूल में अफरा-तफरी फैल गई.

ग्रामीणों ने थाने में दी रिपोर्ट

घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और शिक्षकों के साथ मिलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
ग्रामीणों ने मांग की है कि महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m