मिर्जापुर. पुलिस ने इंजीनियर हत्याकांड का खुलासा किया है. बलिया जिले के मूल निवासी और वाराणसी के इंजीनियर को मिर्जापुर में पत्नी ने प्रेमी से मिलकर हत्या करवा दी. इस मामले में मृतक की दो सालियों की संलिप्तता से पुलिस भी दंग हो गई है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्टल सहित प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा नहर के पास का है. मलुआ गांव में 25 मार्च को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार एटीएम इंजीनियर शनिलेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस की जांच में इंजीनियर की पत्नी ही मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर पकड़ी गई. वाराणसी जिले में लोहता निवासी इंजीनियर शनिलेश सिंह की करौंदा नहर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही आरोपितों की तलाश चल रही थी. जांच के बाद मड़िहान पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी कंचन सिंह के प्रेमी विशाल राय और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन, राज खुलने की जानकारी होते ही आरोपित पत्नी कंचन फरार हो गई थी. जिसकी सरगर्मी से तलाश हो ही रही थी कि सोमवार को उसकी बरामदगी के बाद आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
मूलरूप से सुल्तानपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया के रहने वाले शनिलेश सिंह वाराणसी में जीएनडी कम्पनी में मेंटिनेंस इंजीनियर थे. जो सेंट्रल बैंक के अधीन बैंकों में पैसा गिनने वाली मशीन लगाते और उसे ठीक करने का काम करते थे. 25 मार्च को वह मड़िहान इलाके में बैंक से मेंटिनेंस का काम कर दूसरे बैंक में अपनी स्कूटी से जा रहे थे. तभी रास्ते में ही दिनदहाड़े उनकी नहर के पास गोलीमार कर हत्या कर दी गई. घटनास्थल से पुलिस को कारतूस के खोखे बरामद हुए थे. मड़िहान थाने में मृतक के भाई मिथिलेश सिंह की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस ने जांच के आधार पर तहसील तिराहा मोड़ के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा और उनके पूछताछ की. विशाल राय और लवकुश वर्मा नामक दोनों लोगों ने हत्या की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की. आरोपी विशाल राय ने बताया कि इंजीनियर शनिलेश सिंह की पत्नी से उसका पिछले 8 वर्षों से प्रेम संबंध है. जिसकी जानकारी शनिलेश सिंह को हो गई थी. इसलिए शनिलेश की पत्नी ने अपने प्रेमी विशाल के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके लिए उन्होंने विशाल के दोस्त लवकुश को भी हत्या के लिए मना लिया. फिर विशाल और लवकुश ने मिलकर पटेहरा नहर के पास शनिलेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक