विकास कुमार/सहरसा: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां रात आंधी, तूफान और बारिश में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई और 2 लोग जख्मी हो गए. घटना सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती वार्ड 28 में हुई, जहां रात करीब 3 बजे तेज बारिश और आंधी में एक पक्का दीवार गिर गया.

इलाज के दौरान हुई मौत

मृतक महिला का नाम रुखसाना खातून है और जख्मी लोगों में उनके पुत्र मोहम्मद इकबाल और पुत्री सहवाना खातून शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान रुखसाना खातून की मौत हो गई. 

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: ललित ग्राम पुलिस ने किया दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन, दिया भाईचारे का संदेश