कुंदन कुमार/पटना: पटना एम्स में कार्यरत महिला डॉक्टर से देर रात बाइक सवार 3 बदमाशों ने छेड़खानी करने की कोशिश की. महिला डॉक्टर स्कूटी से सवार होकर ड्यूटी खत्म कर अपने आवास जा रही थी, तभी रास्ते में 3 बदमाशों ने उनके साथ छेड़खानी की.
दरअसल, महिला डॉक्टर ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध किया. युवकों ने एक किलोमीटर तक उनका पीछा किया और गाली गलौज भी की. उसके बावजूद डॉक्टर डरी नहीं तुरंत थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की.
बदमाशों ने की थी ने छेड़खानी
पुलिस का दावा है की बाइक का नंबर मिल गया है और उसकी जांच की जा रही है. वहीं, इस तरह की घटना बुधवार की रात नर्सिंग ऑफिसर के साथ भी हुई थी, जब वह ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रहे थी, तो एम्स के गेट नंबर एक पर एक अज्ञात युवक ने छेड़खानी की थी. इसको लेकर भी पुलिस कंप्लेन किया गया था और नर्सिंग स्टाफ और मेडिकल छात्रों ने हंगामा भी किया था.
पुलिस टीम नजर नहीं आती
बावजूद इसके पटना एम्स के क्षेत्र में रात्रि गश्ती पुलिस टीम नजर नहीं आती है और इस तरह की घटनाएं होती है. पटना एम्स फुलवारी थाना क्षेत्र में पड़ता है. पहले भी नर्सिंग की छात्रा हो या महिला डॉक्टर हो लगातार सुरक्षा की मांग करते रही है. देर रात काम से लौटने वाले महिला डॉक्टर हो या नर्स हो उन्हें काफी परेशानी होती है.
कब तक होती है गिरफ्तारी?
बता दें कि पुलिस तो दावे करती हैं, लेकिन जो स्थिति है, उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि त्वरित करवाई नहीं होने के कारण ही इस तरह की घटना उस क्षेत्र में बढ़ रही है, अब देखना है की कल देर रात हुई घटना पर पुलिस कितना संज्ञान लेती है और बदमाशों को कब तक गिरफ्तार करती है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: समाज कल्याण विभाग ने आसरा गृह के प्रभारी अधीक्षिका को किया निलंबित, बच्चियों की मौत के बाद लिया फैसला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक