बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी अंतर्गत ग्राम तुरकाई में शुक्रवार सुबह एक महिला तालाब में डूब गई। बच्चे को बचाने के चलते महिला हादसे का शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद SDRF (स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स) को तत्काल सूचित किया गया। टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
MP में बाढ़ को लेकर सरकार अलर्ट: CM मोहन ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश, बरगी डैम के गेट खोलने की तैयारी
मिली जानकारी के मुताबिक तुरकाई गांव में करीब 30 फीट गहरे तालाब में एक बच्चा खेलने के लिए चला गया था और फिसलकर तालाब में डूबने वाला था। इसी दौरान 25 वर्षीय महिला प्रेम रानी पति धीरज अहिरवार ने उसे देख लिया और बच्चे को बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ी। बच्चे को बचाने के बाद महिला का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गई।
चलती ट्रेन के आगे कूदा युवक: शरीर के हुए कई टुकड़े, मौके पर दर्दनाक मौत
घटना की सूचना मिलते ही SDRF टीम मौके पर पहुंची और पूरे तालाब में बोट के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चला। तालाब की गहराई काफी अधिक है और चारों ओर पानी भरा हुआ है, जिससे खोज अभियान में कठिनाई हो रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक