Bihar News: बिहार के मुंगेर में एक 21 वर्षीय महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है। महिला को तीनों बच्चे सिजेरियन प्रसव के दौरान हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि जच्चा और तीनों नवजात पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इस खुशखबरी से मायके पक्ष में खुशी का माहौल है, लेकिन पति की बेरुखी ने इस खुशनुमा पल में विवाद की स्थिति पैदा कर दी है।

पूरा मामला मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड की है, जहां धरहरा निवासी कैलाश कुमार की पत्नी जुली कुमारी को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उन्हें धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचते हैं। यहां पर जुली की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर उसे तुरंत सदर अस्पताल मुंगेर के लिए रेफर करते हैं। अस्पताल प्रबंधक तौसीफ हसनैन की देखरेख में, महिला चिकित्सक डॉ. स्मृति और उनकी टीम ने सिजेरियन ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान जुली कुमारी ने तीन बच्चियों को जन्म दिया। अस्पताल के अनुसार, प्रसूता और तीनों नवजात सुरक्षित हैं और उन्हें एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है।

प्रसूता की बहन ने बताया कि, वे मूल रूप से पाटम की रहने वाली हैं और जुली का ससुराल धरहरा में है। उन्होंने आरोप लगाया कि जुली के पति, जो प्राइवेट ड्राइवर हैं, बच्चों के जन्म के बाद अपनी पत्नी को देखने तक नहीं आए। मायके वाले ही देखभाल कर रहे हैं। तीन-तीन बच्चियों के जन्म से हम सभी बेहद खुश हैं, लेकिन बच्चों के पिता की बेरुखी से उन्हें दुख है।

वहीं, डॉ. स्मृति ने बताया कि, सिजेरियन ऑपरेशन सफल रहा और तीनों बच्चियों तथा मां की स्थिति स्थिर है। उन्होंने कहा कि, अब सदर अस्पताल में सुविधाएं बेहतर होने के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।

ये भी पढ़ें- जमुई: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, झारखंड से बिहार लाई जा रही 1470 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद, दो गिरफ्तार