अमित पवार, बैतूल। अजब मध्य प्रदेश से गजब मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर एमपी के बैतूल से ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिला है। जहां एक महिला की अनोखी डिलीवरी हुई। दरअसल, महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से दो बेटी हैं तो एक बेटा। तीनों ही नवजात शिशु पूरी तरह से ठीक हैं।

हाईकोर्ट ने गुना CMHO को लगाई फटकार: कहा- पद पर रहने लायक नहीं, मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश, ये रही वजह

जानकारी के अनुसार, भीमपुर ब्लॉक के बोरी गांव की रहने वाली महिला को 1 अप्रैल के दिन में प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद उसे भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां उसकी नॉर्मल डिलीवरी कराई गई, जिसमें उसने दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया।

72 घंटे की समाधि का आज होगा समापन: ब्रह्मचारी मान सिंह ने तीन फीट गहरे गड्ढे के अंदर घुटनों के बल बैठ कर ली थी समाधि

तीनों शिशुओं का वजन दो से ढाई किलोग्राम के बीच है और उनकी हालत अब तक पूरी तरह से सामान्य है। फिलहाल महिला और तीनों शिशु आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। तीन बच्चों का एक साथ जन्म होना एक दुर्लभ घटना मानी जा रही है। वहीं परिवार में इस खुशखबरी के चलते खुशी का माहौल बना हुआ है। इस अद्भुत घटना ने पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H