चंद्रकांत/बक्सर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 25 वर्षीय महिला का शव घर में पंखे से लटकता मिला. मृतका की पहचान धर्मेंद्र राजभर की पत्नी कंचन देवी के रूप में हुई है. वह अपने पति और बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही थी. उनके पति चेन्नई में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. घटना के वक्त वह परदेस में थे.
फंदे से झूलता मिला शव
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कंचन ने परिवार के साथ खाना खाया और हंसी-खुशी बातचीत की. इसके बाद वह अपने 3 बच्चों और 16 वर्षीय छोटी बहन के साथ कमरे में सो गई. रात के सन्नाटे में उसने दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से लटक आत्महत्या कर ली. सुबह जब उसकी बहन की नींद खुली, तो बहन को फंदे से झूलता देख चीख पड़ी. बच्चों की भी नींद टूट गई और परिजन दौड़कर पहुंचे.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने कहा कि घटनास्थल की जांच के लिए एसएफएल टीम को भी बुलाया गया. टीम ने मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों के अनुसार महिला का किसी से कोई विवाद नहीं था, जिससे आत्महत्या की वजह रहस्य बनी हुई है. वहीं, पति धर्मेंद्र राजभर लगभग 6 माह पूर्व ही नौकरी के लिए परदेस गए थे. घटना के वक्त मृतका की बहन भी उसके साथ ही सो रही थी, ऐसे में ऐसे में उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया यह बात स्पष्ट नहीं हो पा रही. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पति चेन्नई से गांव के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें