Jehanabad Crime: जहानाबाद जिले में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है. ये हम नहीं बल्कि जिले के वर्तमान हालात कह रहे हैं, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है. मंगलवार की रात ऑटो में सवार होकर घर जा रही एक महिला से मनचलों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. अपनी इज्जत बचाने के लिए महिला ने ऑटो से छलांग लगा दी. चलती ऑटो से गिरने की वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज चल रहा है.

सिर में आई गंभीर चोट

दरअसल, चलती ऑटो से छलांग लगाने की वजह से महिला गंभीर रूप से जख्मी ही गई. उसका सिर फट गया. महिला को जख्मी हालत में देख आनन-फानन में आसपास के लोगों ने इलाज के लिए नदियांवा गांव के पास क्लीनिक में भर्ती कराया और तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और स्वजन को सूचना दी.

काको रोड में हुई घटना

यह घटना जहानाबाद-काको रोड में हाजीपुर गांव के पास हुई महिला हुलासगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. मंगलवार रात वो ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रही थीं. ऑटो में कुछ मनचले पहले से ही सवार थे. रात के समय में महिला को अकेला पाकर वो महिला से छेड़छाड़ करने लगे.

महिला ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे. इस दौरान महिला ने ऑटो रोकने की भी गुहार लगाई, तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. खुद को मनचलों से घिरा पाकर महिला ने आटो से छलांग लगा दी, सड़क पर गिरने की वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गई.

ऑटो से लगा दी छलांग 

जख्मी महिला ने बताया कि जहानाबाद स्टेशन से ऑटो पर सवार होकर वह काको अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी. रास्ते में ऑटो सवार कुछ युवकों ने मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. मैंने खुद को बचाने के लिए ऑटो से छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलने पर महिला के स्वजन सदर अस्पताल पहुंचे.

मनचलों की तलाश जारी

वहीं, इस पूरे मामले में काको के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा थाने में अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर आटो चालक एवं मनचलों की तलाश कर रही है. उनकी गिरफ्तारी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- BPSC Teacher News: प्रधान शिक्षक के Cutoff से असमंजस में EWS अभ्यर्थी, जानें कहां फंस रहा मामला?