चंद्रकांत/बक्सर: जिले में रविवार सुबह वीर कुंवर सिंह सेतु पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अचानक गंगा नदी में छलांग लगा दी. गनीमत रही कि घाट पर स्नान कर रही महिलाओं की सूचना पर मौके पर पहुंचे नाविकों और पुलिस की तत्परता से महिला की जान बच गई. देवदूत की तरह पहुंचे पुलिसकर्मी और नाविकों ने तुरंत रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला.
गंगा में कूदी महिला
यह घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है. महिलाएं घाट पर स्नान कर रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि पुल से एक महिला नीचे कूदी है. उन्होंने जोर से शोर मचाया. आवाज सुनकर नजदीकी नाविक तुरंत नदी में कूदे. कुछ ही देर में डायल-112 तथा नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिला को सदर अस्पताल भिजवाया गया. महिला नगर थाना क्षेत्र के ही निवासी है, लेकिन सामाजिक मर्यादा और पाठकों की भावना को ध्यान में रखते हुए हम उसकी पहचान उजागर नहीं कर रहे.
जांच में जुटी पुलिस
डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने महिला की पहचान कर ली है, लेकिन सामाजिक संवेदनशीलता को देखते हुए इस खबर में उसकी पहचान उजागर नहीं की जा रही है. फिलहाल महिला का इलाज जारी है और परिजनों को सूचित किया जा चुका है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें