चेन्नई. अभिनेता और राजनेता Kamal Haasan ने गुरुवार को उस महिला पुलिस अधिकारी को बधाई दिया है. जिसने एक बेहोश व्यक्ति को अपने कंधों पर उठाकर एक ऑटोरिक्शा की मदद से अस्पताल पहुंचाया था. अभिनेता Kamal Haasan ने पुलिस निरीक्षक ई. राजेश्वरी को ट्विटर के जरिए बधाई दिया है.
एक्टर Kamal Haasan ने ट्वीट करते हुए कहा कि “इंस्पेक्टर राजेश्वरी का कर्तव्य सचेत स्वभाव, जो एक बेहोश आदमी को अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते हुए दिखाई देती है, आश्चर्यजनक है. उनका साहस और सेवा प्रशंसनीय है. एक अधिकारी के इस रोल मॉडल को मेरी तहे दिल से बधाई.”
சாலையோரம் விழுந்து கிடந்தவரின் உயிரைக் காக்க தூக்கிக்கொண்டு ஓடும் காவல்துறை ஆய்வாளர் ராஜேஸ்வரியின் கடமையுணர்ச்சி பிரமிப்பூட்டுகிறது.அவரது வீரமும், சேவையும் போற்றுதலுக்குரியவை. முன்னுதாரண அதிகாரிக்கு என் மனமார்ந்த வாழ்த்துக்கள்.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) November 11, 2021
इसे भी पढ़ें – रफ्तार का नया पार्टी सॉन्ग ‘Ghana Kasuta’ हुआ रिलीज, सुरभि ज्योति का दिखा लाजवाब अंदाज …
बता दें कि यह घटना गुरुवार की सुबह हुई थी, जब इंस्पेक्टर राजेश्वरी को एक फोन आया था. जिसमें बताया गया कि शहर के टीपी चतरम इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची महिला निरीक्षक ने व्यक्ति को बेहोश पाया.
इसे भी पढ़ें – अगर आप भी चाय के हैं शौकिन और चाहते हैं वजह कम करना, तो सुबह लें ये ड्रिंक …
उदय कुमार के रूप में पहचाने गए बेहोश व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए निरीक्षक ने ऑटोरिक्शा किया. इंस्पेक्टर की बहादुरी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया है और उनके इस मदद के लिए जमकर तारीफ हो रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक