
विकास कुमार/सहरसा: जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बल्हा डी वार्ड 4 में एक जमीन विवाद के दौरान एक महिला पर फरसे से हमला किया गया है. जिस हमले में एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित महिला सुमिला देवी जो बनगांव थाना क्षेत्र के बल्हा डी वार्ड 4 की निवासी नागो साह की पत्नी बताई जा रही है.
सदर अस्पताल में भर्ती
इस मामले में जख्मी महिला के पति नागो साह ने बताया कि 2 दिन पहले जमीन के आर को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें अजनेश्वर साह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद अजनेश्वर साह और रविन्द्र कुमार ने रात 12 बजे उन पर फरसे से हमला करने की कोशिश की, लेकिन गलती से उनकी पत्नी पर हमला कर दिया. इस हमले में मेरी पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से अब एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर के विमान भी भरेंगे उड़ान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें