Bihar News: गया जिले में अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त की प्रयास में जुटी हुई है. यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ बाजार के समीप महिला का अर्धनग्न अवस्था में सड़क किनारे शव पड़ा मिला, जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, तो लोगों ने फतेहपुर थाना की पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी. 

शरीर पर थी गंभीर चोट

महिला का शव देखने में प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त महिला के साथ क्रूरता और हैवानियत की सारी हदें पार की गई है. महिला के सिर और हाथ पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त के लिए प्रयास में जुटी है. साथ ही हत्या के कारणों का भी जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही फतेहपुर थाना की पुलिस घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि महिला की पहचान हो सके. उक्त घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम

इस संबंध में सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ के समीप अज्ञात महिला की शव बरामद किया गया है. फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले का उद्भेदन के लिए वजीरगंज डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दी गई है. प्रथम दृष्टया में सड़क दुघर्टना का मामला प्रतीत होता है. हालांकि घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम भेजी गई है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कांग्रेस नेता सचिन पायलट पहुंचे पटना, ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पद यात्रा में होंगे शामिल