लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बिजनौर में रविवार शाम 28 वर्षीय महिला मृत अवस्था में बेड पर पड़ी मिली। उसके गले में कसाव के निशान थे, मृत महिला के मायके वालों ने उसकी प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

8 साल पहले हुई महिला की शादी

बताया जा रहा है कि बिजनौर के घसियारी मोहल्ला में रहने वाली पूजा राजपूत ( 28 ) की शादी करीब 8 वर्ष पहले मोहनलालगंज के गनेश खेड़ा में रहने वाले मजदूर दिनेश राजपूत के साथ हुई थी। दिनेश सुबह मजदूरी करने चला जाता और पूजा सीआरपीएफ गेट नंबर 1 के पास सरयू विहार कॉलोनी में घरों में झाड़ू पोछा का काम करती करती थी। मोहनलालगंज क्षेत्र का रहने वाला सूरज नामक युवक अक्सर कॉलोनी में पूजा से मिलने आया जाया करता था।

READ MORE : महाकुंभ समापान के अब सिर्फ 9 दिन बाकी, 53 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

कॉलोनी में लिया था कमरा

महिला ने सरयू विहार कॉलोनी में एक कमरा किराए में लिया था। जहां वह अपने प्रेमी के साथ मिलती थी। शनिवार को भी महिला रोजाना की तरह घर से काम करने के लिए निकली। जह देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसे फोन लगाया लेकिन उने रिसीव नहीं किया। जिसके बाद परिजन तलाशते-तलाशते महिला के कमरे तक पहुंचे। जहां का दरवाजा पहले से ही खुला था। जब वे कमरे के अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। महिला का शव बेड पर पड़ा था। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE : कहीं LOVE का लफड़ा तो नहीं! बेड पर इस हाल में मरी मिली महिला, परिजनों ने किया इस ओर इशारा…

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृश्टया युवती की हत्या की बात सामने आ रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों के शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।