Bihar Crime: दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। गांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि स्थानीय चौकीदार के बेटों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर इलाके में आक्रोश फैल गया है और लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना 27 अगस्त आधी रात की बताई जा रही है, जो अब जाकर प्रकाश में आई है।

घर में अकेली सो रही थी पीड़िता

पीड़िता के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे वह अपने कमरे में अकेली सो रही थी। इसी दौरान गांव के मो. जमाल नदाफ और मो. सत्तार नदाफ घर में घुस गए। आरोप है कि जमाल नदाफ ने महिला का मुंह दबाया, जबकि सत्तार नदाफ ने जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला का पति घर लौटा और विरोध किया तो शोरगुल मच गया।

शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

इसी बीच आरोपियों के पिता मो. जलील नदाफ, जो स्थानीय चौकीदार हैं, मौके पर पहुंचे और बेटों को भागने में मदद की। पीड़िता का कहना है कि चौकीदार ने उस समय उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके चलते वह कई दिनों तक चुप रही। बाद में ग्रामीण पंचों के सहयोग से हिम्मत जुटाकर उसने थाने में आवेदन दिया।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: महज 10 हजार के लिए सूदखोर ने ढाई महीने की बच्ची को बनाया बंधक, कर्ज चुकाने में असमर्थ थी मां