मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई में शादी का झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि युवती की शिकायत पर स्मृतिनगर पुलिस ने मुकेश सोनकर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी मुकेश सेन भाजयुमो नेता है, जिसकी भिलाई की ही एक युवती से मित्रता थी। धीरे धीरे मित्रता प्यार में बदली और युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती ने शादी की बात कही तो मुकेश टाल मटोल करता रहा। इसी बीच पिछले दिनों दोनों की फोन पर बातचीत हुई। मुकेश ने युवती को मिलने बुलाया और उससे जमकर मारपीट की, जिसके बाद युवती ने स्मृति नगर चौकी में लिखित में शिकायत दर्ज कराई।

युवती ने बताया कि आरोपी मुकेश सोनकर ने खुद को कुवांरा बताकर उसके साथ 4 साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो मुकेश ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर मारपीट की। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।