सोशल मीडिया में एक लड़की ने अपने मुंह पर सांप को रखते हुए वीडियों शेयर किया है जिसे लोग तेजी से वायरल कर रहे है. ये सांप कोई आम सांप नही है बल्कि दो मुहां सांप है. देखिए आप भी वीडियो….
इंटरनेट पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये आपके चेहरे पर सांप क्यों है ?’ वहीं कई लोगों का कहना है कि उन्होंने अब तक कभी भी असल ज़िंदगी में ऐसा दृश्य नही देखा है. पहली नजर में देखने पर यह वीडियो हर किसी की हवा टाइट कर सकता है.
सांप जिनके नाम भर से कई लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, जिनकी एक बाइट से ही इंसान का काम हमेशा के लिए तमाम हो सकता है, लेकिन अगर कोई इन्हीं सांपों से खेलता दिखे, तो शायद आप खुद की ही आंखों पर यकीन ना कर पाएं.
महिला को सांप में दिलचस्पी
बता दें कि महिला को जीव-जंतुओं में खासी दिलचस्पी है, फिर चाहे वो सांप हो या मगरमच्छ. गैबी फ्लोरिडा वाइल्ड्स एनिमल रेस्क्यू (Florida Wilds Animals Rescue) की को फाउंडर हैं, जो आए दिन अपने काम से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं.