Bihar Crime: गयाजी जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा बाजार में रविवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां ससुराल वालों ने दहेज और बेटे की चाहत ने 32 वर्षीय रोशनी चौधरी की जिंदगी छीन ली। आरोप है कि पति, सास और ससुर ने मिलकर महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि इस पूरी घटना की गवाह रोशनी की 12 वर्षीय बेटी निहारिका बनी, जिसने रोते हुए अपने मामा को फोन कर सारी सच्चाई बताई।

बेटियों के सामने मां की हत्या

निहारिका ने बताया कि, रविवार रात घर में एक बाल्टी को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसी बहाने उसके दादा-दादी और पिता ने मिलकर मां को पीटना शुरू कर दिया। दादा-दादी ने हाथ-पांव पकड़े और पिता ने साड़ी से गला दबा दिया। कुछ ही मिनटों में मां की सांसें थम गईं।

रोशनी की बुआ इंदु देवी ने बताया कि, रात करीब 11 बजे रोशनी ने उन्हें फोन कर बताया था कि ससुराल वाले उसे मारपीट कर रहे हैं और इस बार जान से मार देंगे। इसके आधे घंटे बाद फिर फोन आया कि रोशनी की हत्या हो चुकी है।

आंगन में पड़ी थी बहन की लाश- भाई

मृतका के भाई राहुल कुमार ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो बहन की लाश आंगन में पड़ी थी और घर के सभी आरोपी फरार थे। तीनों भांजियां दरवाजे पर रो-रोकर बेहाल थीं। मायके वालों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही रोशनी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। जब मायके से अनाज या सामान भेजा जाता तो हालात कुछ दिन शांत रहते, लेकिन बाद में फिर मारपीट शुरू हो जाती। इसके अलावा बेटे की चाहत पूरी न होने पर भी उसे ताने दिए जाते थे।

पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया

परिजनों ने बताया कि 2014 में धूमधाम से रोशनी की शादी नीतीश चौधरी से हुई थी। नीतीश प्राइवेट बैंक में फाइनेंस का काम करता है। बावजूद इसके उसकी दहेज की मांग कभी खत्म नहीं हुई।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। अतरी थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामले की जांच चल रही है। एक महिला को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें- ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से पॉलिटेक्निक छात्र की दर्दनाक मौत, सासाराम में मचा हड़कंप