जगदलपुर. एसीबी की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष गंजीर को गिरफ्तार​ किया है. सुभाष के खिलाफ एसीबी ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है. सुभाष को गिरफ्तारी के बाद गंजीर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 जून तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया.

एसीबी की टीम ने साल 2017 में सुभाष गंजीर के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम को करोड़ो की संपत्ति मिली थी. जिसमें 8 लाख 71 हजार रुपए कैश के साथ-साथ 3 किलो सोना समेत कई जमीन के कागजात हाथ लगे थे. गंजीर का जगदलपुर के वृंदावन कॉलोनी में अलीशान मकान भी है.छापे के बाद राज्य शासन की ओर से उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़े से जगदलपुर जिला शिक्षा अधिकारी दफ्तर में अटैच कर दिया था.

बतादें कि सुभाष गंजीर पर पद में रहते करोड़ों रुपये की ठेकेदारी और सप्लाई का काम भी करने के आरोप लगे थे. सूत्रों कि माने तो एन्टी करप्शन की टीम ने 4 बार विदेश यात्रा जाने की जानकारी के बाद सुभाष गंजीर के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू की थी.

लगभग एक साल बाद पुख्ता जानकारी मिलने पर एसीबी ने दोबारा कार्रवाई करते हुए गंजीर को गिरफ्तार किया है. गंजीर को जगदलपुर के वृंदावन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पर दबिश देते हुए गिरफ्तार किया गया है.