सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर. वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत बसंतपुर में हॉटस्पॉट शहर से पहुंचे एक युवक को होम आइसोलेट किया था. कुछ दिन घर में रहने के बाद बाहर घूमने लगा. ग्रामीणों जब उसे समझाया तो उसे गालियां दी. मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई. जब डॉक्टरों ने उसे मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी और गांव से फरार हो गया. पुलिस ने फरार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, विकासखंड के ग्राम पंचायत बसंतपुर में एक बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना ग्रामीणों ने स्वास्थ विभाग व पुलिस को दी थी. सूचना के बाद तत्परता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बाहरी व्यक्ति उत्तरप्रदेश बिजनौर निवासी समेत कुल 8 लोगों को होम आइसोलेट 20 अप्रैल से 18 मई तक किया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 अप्रैल को उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था, अभी रिपोर्ट आना बाकी है.

आइसोलेशन के 3 दिन बाद ही बाहरी व्यक्ति गांव में घूमने लगा. स्वास्थ विभाग द्वारा जब उसे सावधानी बरतने व घर में ही रहने की सलाह दी तो उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा. फिलहाल वह क्षेत्र से फरार है  और स्वास्थ्य विभाग उसकी धमकी से डरा हुआ है. घटना के बाद लिखित शिकायत भी बसंतपुर थाने में किया जा चुका है.

बता दें कि देश के कोरोना हॉटस्पॉट हरिद्वार, रांची, गढ़वा, लखनऊ से घूमकर उत्तर प्रदेश बिजनौर से आए ताहिर खान जिले के बसंतपुर थाना के ग्राम पंचायत बसंतपुर में सोहर अगरिया के घर रुका हुआ था. स्वास्थ विभाग को जानकारी लगते ही उस व्यक्ति को व सोहर अगरिया के पूरे परिवार समेत 8 लोगों को 20 अप्रैल से होम आइसोलेट में रखा गया है. लेकिन आइसोलेशन का पालन न करते हुए घर से ये लोग बाहर घूम रहे हैं. बाहरी व्यक्ति गांव से धमकी देकर फरार है. पुलिस विभाग उसके खोजबीन में लगा हुआ है, और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में हैं.

जान के मारने की धमकी दी-डॉक्टर दिनेश यादव

आरएमए डॉक्टर दिनेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद युवक को आइसोलेट किया था, लेकिन गांव में घूमने की शिकायत पर उसे समझाइश दी गई. समझाइश को ना मानते हुए उसने मुझे गाड़ी से कुचलकर जान से मार देने की धमकी दी, जिसकी लिखित शिकायत बसंतपुर थाने में की गई और शिकायत के बाद इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसके खोजबीन में पुलिस लग गई है.

एसडीओपी डॉ ध्रुवेश कुमार जयसवाल ने बताया कि डॉ दिनेश यादव ने लिखित शिकायत की है कि ग्राम पंचायत बसंतपुर में एक व्यक्ति को आइसोलेट किया गया था, जोकि उत्तर प्रदेश बिजनौर से आया हुआ था और स्वास्थ विभाग उनकी टीम को जान से मारने की भी धमकी देकर होम आईसोलेशन तोड़कर फरार हो गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है.