इटावा. फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने अवैध असलहों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. 13 और 14 दिसंबर की रात पुलिस ने मंडी पुल पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति तुलसी अड्डा रोड से कोकपुर की ओर जा रहा है, जिसके पास अवैध हथियार हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोकपुरा रोड स्थित कबाड़ गोदाम के पास धर दबोचा.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद अजीम है, जो फिरोजाबाद जिले के पुराना रसूलपुर का निवासी है. आरोपी कबाड़ का व्यवसाय करता है. तलाशी के दौरान पुलिस ने उससे 2 देशी पिस्टल 0.32 बोर, 2 तमंचे, 315 बोर, 1 अदिया 12 बोर, 16 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर, 32 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 12 बोर, 12 जिंदा कारतूस 7.62, 25 बोर, 2 मोबाइल फोन और 7420 रुपये बरामद किए है.
इसे भी पढे़ं- पति से पत्नी ने की ये डिमांड, नहीं पूरी हुई तो 2 बच्चों के साथ उठाया जानलेवा कदम, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग
मामले को लेकर SSP का बयान
इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि हमारी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक