हेमन्त शर्मा, रायपुर। राजधानी में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशे की गिरफ्त में युवा आते जा रहे हैं. मंगलवार को 80 बोतल नशीली कफ सिरप के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी शैलेन्द्र नगर में किराए का मकान में रहता था. मकान में दवा का स्टॉक रखा था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापामारी की. मौके पर अजय दखवानी को 80 बोतल नशीली कफ सीरप के साथ पकड़ा गया. कोतवाली पुलिस ने इस मामले पर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केस दर्ज किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी मोहसिन खान के बताया कि न्यू राजेंद्र नगर, अमलीडीह निवासी अजय दखवानी के पास से 80 नग नशीली कफ सिरप जब्त किया गया है. आरोपी ने कफ सिरप अपने उपयोग के लिए उड़ीसा से लाना बताया है. उससे और पूछताछ की जा रही है.