अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। जिले से बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां डीडीयू जंक्शन (पूर्व में मुगलसराय) रेलवे यार्ड के समीप एक व्यक्ति मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गया। वह ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) यानी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। तेज करंट लगते ही युवक में आग लग गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस भयावह दृश्य को देखकर मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए।
इंजन पर चढ़ते ही हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को डीडीयू जंक्शन के आरआरआई क्षेत्र के पास एक मालगाड़ी आकर रुकी थी। इसी दौरान अचानक एक व्यक्ति कहीं से आया और सीधे मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि उसने शरीर पर काफी कपड़े पहन रखे थे। इंजन पर चढ़ते ही वह हाईटेंशन लाइन के बेहद करीब पहुंच गया और करंट की चपेट में आ गया।
READ MORE: प्रयागराज में बड़ा हादसा : बीच शहर में क्रैश हुआ विमान, तालाब में गिरा
तेज चिंगारी के साथ लगी आग
करंट लगते ही तेज चिंगारी निकली और देखते ही देखते व्यक्ति आग की लपटों में घिर गया। घटना इतनी तेजी से घटी कि किसी को कुछ समझने या मदद करने का मौका तक नहीं मिला। कुछ ही पलों में युवक बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
READ MORE: संभल हिंसा मामले में बड़ा एक्शन, मास्टरमाइंड शारिक साठा की संपत्ति कुर्की शुरू, पूरा इलाका छावनी में तब्दील
OHE सप्लाई कटवाकर शव उतारा गया
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने तत्काल ओएचई की बिजली सप्लाई कटवाई। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को इंजन से नीचे उतारा गया। आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया वह व्यक्ति विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


