वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ले में आज शुक्रवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 35 वर्षीय मृतक यहां किराए के मकान में रह रहा था, जिसकी पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी भोला पासवान के पुत्र सुजीत कुमार उर्फ सज्जू के रूप में हुई है।

पैसा लेकर फरार हुए मामा और दोस्त

मृतक सुजीत के साले ने बताया कि, जुलाई महीने में सुजीत ने मामा को जमीन खरीदने के लिए 50–60 लाख रुपये दिए थे, लेकिन मामा ने धोखे से पैसे लेकर जमीन अपने नाम करवा ली और फरार हो गया। इसके अलावा, एक दोस्त ने नौकरी दिलाने के नाम पर सुजीत से 15 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जो अब तक वापस नहीं किया गया।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि इन सभी आर्थिक परेशानियों और कर्ज के बोझ में युवक मानसिक तनाव में आ गया था। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सुजीत ने मामा और दोस्त पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। लहेरी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- त्योहारों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था, पितृपक्ष मेले के लिए गया में भारी बल तैनात, डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा लागू

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें