सुरेश पांडेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। देर रात चारगोड़ा गांव में NTPC बिजपुर रेल लाइन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घंटों तक मौके पर हंगामा किया, जिससे निजी कोयला ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि इस रेलवे लाइन पर कोई क्रॉसिंग नहीं होने के कारण आए दिन ऐसी जानलेवा घटनाएं होती रहती हैं। 

ग्रामीणों की प्रमुख मांगें

  • चारगोड़ा गांव में तत्काल रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण किया जाए।
  • रेलवे लाइन पर सुरक्षा के इंतजामों को मजबूत किया जाए।
  • भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने में जुटी रही। फिलहाल मृतक की पहचान और आगे की जांच जारी है। प्रशासन की ओर से मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H