विजय कुमार, जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गमरिहा गांव में आज शुक्रवार को अवैध बालू खनन के कारण बने गहरे गड्ढे में डूबने से एक 19 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बालू घाट पर पहुंचकर दो ट्रकों में आग लगा दी।

युवकों को बचाने के लिए नदी में लगा दी छलांग

बताया जा रहा है कि मृतक मोबिन अंसारी का 19 वर्षीय बेटा मो. जफर दो युवक को डूबते देख उसे बचाने के लिए नदी घाट में छलांग लगा दी। दोनों युवक को तो बचा लिया गया, लेकिन जफर बालू उठाव से हुए गहरे गड्ढे में जा समाया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मृतक शव बाहर निकाल गया। घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कैंप कर रही है।

शव को कब्जे में लेने के लिए भांजनी पड़ी लाठियां

हालांकि पुलिस को युवक के शव को कब्जे में लेने के लिए उपद्रवियों पर हल्की लाठियां चटकानी पड़ी। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि, अवैध बालू खनन से बने खतरनाक गड्ढों की वजह से यह हादसा हुआ है और प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

इलकौता बेटा था जफर अंसारी

मृतक के पिता मोबिन अंसारी ने बताया कि, दो बच्चा भागते हुए आए और बताया कि जफर नदी में डूब गया। दौड़ते-भागते नदी पर पहुंचे जहां ट्रक ड्राइवर से हाथ जोड़कर बचाने की विनती की, लेकिन किसी ने मदद नहीं किया, सभी गाड़ी से उतर कर भाग गए। 2 घंटे तक हम लोगों ने खुद बच्चे की खोजबीन की। पुलिस भी बहुत देर से पहुंची। गांव के ही लोगों के द्वारा बच्चों के शव को निकाला गया। बालू उठाव से बने गड्ढे में डूब गया। बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि, जफर इकलौता बेटा था। उसकी तीन बड़ी बहनें हैं।

हादसे पर सदर एसडीपीओ का बयान

सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने घटना को लेकर बताया कि, सूचना मिली थी कि मंझगाय घाट पर 19 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई है। सूचना के बाद टाऊन थाना की पुलिस, खैरा थाना की पुलिस के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना स्थल में आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत किया गया।

उन्होंने बताया कि, मौके पर दो ट्रैकों में आग लगा दिया गया। जिस पर कंट्रोल किया गया। घटना की छानबीन कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। विधि व्यवस्था को शांत करने के पुलिस के द्वारा लाठियां चटकाने के बात पर उन्होंने कहा कि, विधि व्यवस्था कायम करने के लिए ग्रामीणों को समझाया बुझाया गया है, इससे परिस्थिति ठीक हुई है। फिलहाल मामला शांत है, पुलिस नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें- नालंदा में गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या, मृतक का रहा है लंबा आपराधिक इतिहास, जांच में जुटी पुलिस