देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है। सुबह 10 बजे तक प्रदेश में 12 फीसदी वोटिंग हो गई है। इसी बीच जौलीग्रांट में निकाय चुनाव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। छत से एक प्रत्याशी का बैनर उतारते समय एक युवक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर युवक की मौत
यह पूरा मामला जिले के डोईवाला क्षेत्र के अपर जौलीग्रांट का है। जहां डोईवाला के दुर्गा चौक के नजदीक मनोज नाम का एक युवक छत से चुनावी पोस्टर उतार रहा था। इस दौरान वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। जिससे मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक अठुरवाला का निवासी थी और कुछ दिनों बाद उसकी शादी होने वाली थी। इस घटना से घर में मातम पसर गया।
READ MORE : Uttarakhand Nikay Chunav Voting : निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह, सुबह 10 बजे तक उत्तराखंड में 12 फीसदी वोटिंग
मतदान केंद्र पर हंगामा
इधर, हरिद्वार के एक मतदान केंद्र में जमकर हंगामा हुआ। मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे तो उनके नाम गायब थे। ऐसा एक नहीं बल्कि हजार लोगों के साथ हुआ। जिसके बाद बूथ पर वोटर्स निर्वाचन कर्मी से भीड़ गए और काफी देर तक तीखी बहस हुई। पुलिस ने जैसे-तैसे करके उनको शांत कराया। वोटर्स का कहना है कि हम सालों से यहां मतदान कर रहे है, अचानक हमारा नाम कैसे कट कर सकता है।
READ MORE : UK Nikay Chunav Voting : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने किया मतदान, बड़कोट में वोटर आईडी कार्ड को लेकर विवाद
कैबिनेट मंत्री गणेशी जोशी ने डाला वोट
कैबिनेट मंत्री गणेशी जोशी ने अपने पूरे परिवार के साथ गुरुराम राय पब्लिक स्कूल में मतदान किया। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सुबह-सुबह कोटद्वार में वार्ड नंबर 27 जीवानंदपुर बूथ संख्या 73 में लाइन लगकर मतदान किया। मंगलौर विधायक काजी साहब ने भी वोट डाला और पर्ची चेक करने को लेकर पुलिस से भिड़ गए। देहरादून से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने भी सुबह-सुबह मताधिकार का प्रयोग किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक