विक्रम शाह ठाकुर, कुम्हारी. बुधवार की शाम चलती ट्रेन से युवक अचानक खारुन नदी में गिर गया. युवक के नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन रेलुर से भिलाई की ओर जा रही थी. भीषण गर्मी की वजह से युवक दरवाजे के पास खड़ा था. तभी अचानक वह ट्रेन से नीचे खारुन नदी में गिर गया. नदी में पानी कम होने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक युवक ट्रेन से नीचे गिर गया. आस-पास खड़े लोगों ने जब युवक के पास जाकर देखा तो उसके कपड़े फटे हुए थे. और उसकी मौत हो चुकी थी. युवक कहा से आ रहा था इसका पता नहीं चल सका है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.