Punjab News: जालंधर। पंजाब में अब भी चाइना डोर का कहर जारी है. कई लोगों को गंभीर रूप से घायल करने के बाद भी इसकी बिक्री छुपेतौर पर की जा रही है. चाइना डोर से घायल होने का एक ताजा केस सामने आया है, जिसमें युवक का कान ही कट गया है. इस हादसे के बाद युवक बेहोश हो गया था. यह मामला जालंधर का है.

जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल हुए युवक का नाम कृष्णा है. कृष्णा रैनक बाजार में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है. वह अपने दुकान मालिक के बुजुर्ग पिता को घर से दुकान की ओर लेकर जा रहा था. जैसे ही वह आदर्श नगर गुरुद्वारा साहिब के पास पहुंचा, तभी एक तेजधार चाइना डोर अचानक उसके चेहरे और सिर से टकरा गई. डोर के लगते ही उसका कान कट गया.
उसे समझ नहीं आया कि वह कैसे संभाले लेकिन जब तक वह संभाला तब तक देर हो चुकी थी. उसका कान कट कर घायल हो चुका था. बुरी तरह दर्द में कराहता हुआ कृष्णा जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया. उसे सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



