रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच आगर नदी के बाढ़ में एक युवक बह गया है. जिसकी खोजबीन मौके पर मौजूद SDRF की टीम लगातार कर रही है. थाना प्रभारी गौरव पांडेय ने बताया कि घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलपारा में आगर नदी में बने मुख्य पुल के पास हुई है. जहां मुंगेली शहर निवासी शेषनारायण सोनी नदी किनारे बाढ़ के पानी से चप्पल धो रहा था. तभी अचानक चप्पल पानी में बहने लगी. जिसे पकड़ने के चक्कर में शेषनारायण नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना की सूचना के बाद से प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. SDRF की टीम लगातार नदी में युवक की तलाश कर रही है. लेकिन तेज बहाव होने की वजह से रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
घटना की सुचना पर मौके पर पहुंचे कलेक्टर राहुल देव और एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि प्रशासन और पुलिस लगातार बाढ़ के हालातों पर नजर बनाये हुए है. कलेक्टर और एसपी ने कहा कि नदी में बहे युवक की हरसंभव तलाश की जा रही है. जिले के दोनों प्रमुख अधिकारियों ने आमजनों से अपील की है कि बाढ़ वाली जगहों पर जाने से बचें. यदि नदी नाले के ऊपर पानी चल रहा हो तो आवाजाही बंद कर दें. जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. कलेक्टर ने ये भी बताया कि बाढ़ या आपदा संबंधी हेल्पलाइन नंबर 7489583575 पर कोई भी व्यक्ति राहत और बचाव के लिए संपर्क कर सकते हैं.
रहन नदी में बाढ़ का कहर
मुंगेली जिले की सबसे छोटी नदी कही जाने वाली रहन नदी में बीती रात से बाढ़ का कहर देखा जा रहा है. बिलासपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग पर रहन नदी से लगे जरहागांव में बाढ़ का तांडव देखने को मिला है. बाढ़ का पानी इस गांव के रिहायशी क्षेत्र में जा पहुंचा है. जिससे लोगों के घरों और दुकानों में लाबलब पानी भर गया है. जिसके चलते सुबह से ही यहां आम जनजीवन के अलावा व्यवसाय भी ठप पड़ा हुआ है. इसके अलावा बिलासपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग पर जरहागांव स्थानीय बस स्टैंड के पास सड़क के ऊपर घुटने भर से ज्यादा पानी चल रहा है. जिसके चलते आवाजाही बाधित हो रही है. वहीं गांधी मैदान जरहागांव में लाबलब पानी भर जाने से यह मैदान तालाब में तब्दील हो गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक