कुंदन कुमार/पटना: पटना जंक्शन के पश्चिमी फुट ओवर ब्रिज से शनिवार की देर रात एक युवक अचानक कूद गया. वह युवक कुछ देर पहले उस फुट ओवर ब्रिज पर टहलता दिखा. फिर अचानक पुल की 5 फीट ऊंची जाली पर चढ़ा और कूद गया. 

मृतक की नहीं हुई पहचान 

दरअसल, ट्रैक पर गिरने से पहले वह 25000 वोल्ट के बिजली की तार से सट गया. वह धू-धू कर जलते हुए नीचे गिरा और मौके पर उसकी मौत हो गई. कुछ ही मिनट में उसका पूरा शरीर जल गया. हादसा प्लेटफार्म नंबर 8 और 9 के बीच ट्रैक पर हुआ. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. हाई वोल्टेज के तार से टकराने से कूदने वाले युवक की मौत हुई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में 19 फरवरी को मुंबई हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, पिता बोले- ‘बेटा सुसाइड नहीं कर सकता’