आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में इंद्रावती नदी के नए पुल से एक 17 वर्षीय युवक ने छलांग लगा दी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं एसडीआएफ की टीम को भी बुलाया गया है। टीम लगातार नदी में युवक की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान 17 वर्षीय अंश श्रीवास्तव, निवासी रायगढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंश पिछले दो वर्षों से जगदलपुर के सनसिटी में अपने नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार सुबह से ही युवक लापता था। युवक की स्कूटी नए पुल के पास लावारिश हालत में खड़ी मिली, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों को अनहोनी की आशंका हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को इंद्रावती नदी में छलांग लगाते हुए देखा गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम लगातार नदी में युवक की तलाश कर रही है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।