कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर समाने आई है। यहां UPSC की तैयारी कर रहे कानपुर के रावतपुर इलाके में रहने वाले 29 वर्षीय कुलदीप सोलंकी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। कुलदीप पिछले डेढ़ साल से रावतपुर के प्रिंस बॉयज हॉस्टल में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था। उसने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन फाइनल लिस्ट में नाम न आने के कारण वह उदास था।

‘UP में भय का वातावरण’: सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने योगी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा, कहा- सरकार कई बार कहती है कि…

मंगलवार को कुलदीप की हालत बिगड़ने पर उसके साथी उसे तत्काल पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई।

कुलदीप के छोटे भाई संदीप सोलंकी ने बताया कि उनके पिता विजय पाल सिंह की मृत्यु पहले ही हो चुकी है और उनकी मां विमला देवी घर पर हैं। संदीप ने कहा कि कुलदीप पिछले डेढ़ साल से UPSC की तैयारी में जुटा था। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफलता पाने के बावजूद फाइनल लिस्ट में नाम न आने से वह डिप्रेशन में चला गया था।