मैनपुरी. करहल में जनपद फिरोजाबाद के रहने वाले एक युवक ने कस्बा निवासी एक युवती से Facebook के माध्यम से दोस्ती की. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद इश्क का इजहार करते-करते कई बार दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए. पीड़िता ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.
युवती ने बताया कि एक वर्ष पूर्व Facebook के माध्यम से उसका संपर्क जनपद फिरोजाबाद के गांव फरिहा निवासी सौरभ से हुआ था. बातचीत के बाद फोन नंबर ले लिया और फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी. कुछ समय बाद सौरभ ने उसके सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा. कहा कि तुम अपने घरवालों से बात कर लो. उसने अपने घरवालों को सारी बात बताई तो वह लोग भी राजी हो गए. 2 मार्च 2023 को सौरभ ने उसे गांव के बाहर बुलाया और अपने साथ घुमाने ले गया.
इसे भी पढ़ें – विकसित भारत संकल्प यात्रा में मंच पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, BJP नेता ने चलाईं गोलियां, मची भगदड़
मथुरा में अटल्ला चुंगी के पास एक कमरा लिया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. 5 अगस्त को एक होटल में उसे तीन दिन रखा और उसके साथ संबंध बनाए. इसके बाद कई बार उनके बीच शारीरिक संबंध बने. अब सौरभ से शादी करने की बात कही तो साफ मना कर दिया. 10 दिसंबर को उसे अपने पास बुलाया और मोबाइल रिसेट कर दिया. उसे व परिजन को आरोपी धमका रहा है. पीड़िता ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक