अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश केसतना शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर के खूंथी इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समाज के चादर जुलूस में शामिल होकर घर वापस लौट रहे गुलाम नवी शाह पर पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने देर रात राजेंद्र नगर खूँती रोड पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं।
READ MORE: चंद पल की खुशी फिर टूटा गम का पहाड़: छिंदवाड़ा में एक साथ जन्मे 4 बच्चों की मौत, जिंदगी की जंग हार गए मासूम, सदमे में परिजन
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित जब जुलूस से वापस आ रहा था, तभी रास्ते में पहले से मौजूद आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा है और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। शोर-शराबा और चीख-पुकार के बीच आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित गुलाम नवी शाह की रिपोर्ट पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 109 BNS) सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
READ MORE: नेत्रहीन युवती से बदसलूकी का मामला: भाजपा नेत्री के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस, All India Mahila Congress ने कहा- असामाजिक तत्वों का समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए
पुलिस के अनुसार, विवाद की मुख्य वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है, जिसे लेकर आरोपी काफी समय से ताक में थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें रवाना कर दी हैं और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


