अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में साइबर ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के लिए गूगल पर नंबर सर्च करना इतना महंगा पड़ा कि लाखों की ठगी हो गई। शहडोल एसपी ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है।
जिले के कोतवाली क्षेत्र के निवासी गुलशन जयसिघानी ने एक बीमारी के इलाज के लिए छत्तीसगढ़, रायपुर के डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के उद्देश्य से गूगल पर मोबाइल नंबर सर्च किया। गूगल से प्राप्त नंबर पर कॉल करने पर उससे कहा गया कि अपॉइंटमेंट लेने के लिए गूगल फॉर्म भरना होगा। गुलशन को गूगल फॉर्म मिला, जिसमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम और पते की पूरी जानकारी भरनी पड़ी। फॉर्म सबमिट करते ही गुलशन को एक कॉल आया जिसमें अपॉइंटमेंट फीस जमा करने को कहा गया। जिसमें यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना था।
गुलशन ने गूगल पे के जरिए 500 रुपए की फीस जमा कर दी, लेकिन इसके बाद उनके खाते से लगातार पैसे कटने लगे और कुल 96,998 रुपए काट लिए गए। इस घटना के तुरंत बाद गुलशन ने बैंक जाकर अपने खाते पर रोक लगाई और शहडोल साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए संबंधित राशि और खाते पर होल्ड लगा दिया।
मण्डीदीप के इंडस्ट्रियल एरिया में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने शहडोल के आम नागरिकों से अपील की है कि अगर साइबर अपराध होता है, तो वे तुरंत 1930 पर या NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें और साइबर सेल को सूचित करें। साथ ही उन्होंने नागरिकों को सेक्सटोर्शन, फेक ट्रेडिंग, फेक लोन ऐप और ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े साइबर अपराधों से बचने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा कि गूगल से किसी संस्था का कॉन्टैक्ट नंबर न सर्च करें, बल्कि संस्था की आधिकारिक वेबसाइट या आईडी से ही कॉन्टैक्ट नंबर प्राप्त करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक