
वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. रेलवे स्टेशन बिलासपुर के प्लेटफार्म पर रायपुर से कोरबा जाने वाली ट्रेन में एक यात्री का पैर फिसल गया, जिसकी वजह से वह ट्रेन के नीचे रेलवे ट्रैक पर आ गया. इस घटना से स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई. घटना के दौरान मौजूद यात्रियों ने किसी तरह उसे सुरक्षित बाहर निकाला, जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई. यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है.
दरअसल, रायपुर से कोरबा जा रही हसदेव एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची थी. ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवक का पैर फिसल गया और वो रेलवे ट्रैक के नीचे ट्रेन के बीच फंस गया. उसे देखकर मौके पर मौजूद यात्री दहशत में आ गए. यात्रियों ने कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला, तब उसने राहत की सांस ली.

ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुए इस हादसे का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें रेलवे ट्रैक पर फंसे यात्री को लोग बाहर निकालते दिख रहे हैं. राहत की बात ये रही कि हादसे में युवक को किसी तरह कोई चोट नहीं आई और सही समय पर उसे बचा लिया गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लोगों को ट्रेन में यात्रा के समय सावधानी बरतने के साथ ही जागरूक भी कर रहा है.
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें