दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) में रोजाना विभिन्न प्रकार के वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल होते रहते हैं. कभी-कभी डांस, झगड़े या प्रेमी जोड़ों के वीडियो देखने को मिलते हैं. हाल ही में एक युवक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शराब पीते हुए अंडा छीलकर खा रहा है. इस दौरान वह चारों ओर देखता है ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि कोई उसे नहीं देख रहा है. इसके बाद, वह अंडे के छिलकों को एक पॉलीथिन में डालकर अपने बैग में रख लेता है. इस घटना को किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है, लेकिन अभी तक दिल्ली मेट्रो की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

कई लोग डीएमआरसी से यह सवाल कर रहे हैं कि क्या अब दिल्ली मेट्रो में शराब पीने की अनुमति है. जबकि दिल्ली मेट्रो में खाने-पीने की अनुमति नहीं है. सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति की आलोचना की जा रही है. यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो में इस तरह की अजीब घटनाएं सामने आई हैं; इससे पहले भी कई बार लोगों की अजीब हरकतों के वीडियो वायरल हो चुके हैं.

दिल्ली सरकार की नई EV पॉलिसी, कार-ऑटो खरीदने के लिए बदल जाएंगे नियम

वीडियो में क्या दिखा

यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है, जिसमें एक युवक अपनी सीट पर आराम से बैठा हुआ है. उसके बगल की सीट खाली है और उसके हाथ में एक कांच का गिलास है, जिसमें पीले रंग का तरल पदार्थ है, जिसे शराब बताया जा रहा है. वह धीरे-धीरे इसका सेवन करता है और फिर एक अंडा खाता है. एक अंडा खत्म करने के बाद, वह अपने बैग से दूसरा अंडा निकालता है, उसे छीलता है और शराब के साथ खाता है. इस दौरान, वह चारों ओर नजरें दौड़ाता है, जैसे कि यह सुनिश्चित कर रहा हो कि कोई उसे देख नहीं रहा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. एक्स पर संदीप ठाकुर ने इसे साझा करते हुए लिखा है, “दिल्ली मेट्रो में बस यही देखना बाकी रह गया था.”

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाए जाने पर भड़कीं आतिशी, CM रेखा गुप्ता को पत्र लिख माँग की बढ़ी हुई फीस को तुरंत प्रभाव से रोका जाये

यूजर्स ने दिए मिक्स रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिश्रित रही हैं. कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब दिल्ली मेट्रो में शराब पर प्रतिबंध है, तो युवक उसे कैसे लेकर आया. वहीं, कुछ का मानना है कि वह शराब पी रहा है लेकिन किसी को परेशान नहीं कर रहा है. एक यूजर ने टिप्पणी की, ‘यह पुलिस वाला है, इसके जूते देखो.’ दूसरे ने पूछा, ‘इस वीडियो में क्या गलत है? क्या कोई शांति से समझा सकता है? उसने बिना किसी को परेशान किए कुछ ड्रिंक पी और उबला हुआ अंडा खाया, कोई गड़बड़ नहीं की? लोग इस पर क्यों नाराज हो रहे हैं?’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘इस पर फाइन लगना चाहिए, यह कोई मजाक की बात नहीं है.’ चौथे यूजर ने अनुरोध किया, ‘दिल्ली मेट्रो और दिल्ली पुलिस कृपया इसका संज्ञान लेकर उचित दंड दें.’

कार्रवाई की मांग

लोग इस वीडियो को साझा करते हुए दिल्ली पुलिस और डीएमआरसी को टैग कर कार्रवाई की अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि मेट्रो के भीतर शराब का सेवन करना एक अपराध है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाना तो अनुमति है, लेकिन मेट्रो के अंदर शराब पीने की अनुमति नहीं है.