नई दिल्ली . दिल्ली की सड़कों पर रील बनाने के जुनून में लोग दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं. ताजा मामला सिग्नेचर ब्रिज से सामने आया है जहां 2 लड़कों ने पहली अपनी कारों से यातायात जाम किया. उसके बाद इनमें से एक बीच सड़क पर ही हुक्का पीने लगा.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. लोगों ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को टैगकर इन पर सख्त कार्रवाई की मांग की. वीडियो सिग्नेचर ब्रिज पर बनाया गया है. इसमें कार आमने-सामने खड़ी होकर रास्ते को बंद कर रही हैं. कार से एक युवक निकलता है और बीच सड़क पर हुक्का पीने लगता है. इस दौरान उसकी गाड़ी के पीछे बस सहित कई वाहन जाम में फंसे हुए दिख रहे हैं. इसके बाद युवक जाम लगाकर सिग्नेचर ब्रिज पर पैदल घूमता हुआ दिखता है.

Himachal Cloud burst: वायनाड के बाद हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी में बादल फटा, 2 की मौत, 50 लोग लापता, सैलाब का वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

लोगों का गुस्सा फूटा, कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को लेकर लोगों में काफी नाराजगी दिखी. ट्रैफिक पुलिस को लोगों ने यह वीडियो भेजकर इस शख्स को सबक सिखाने की अपील की. कई लोगों ने लिखा है कि इस तरह के लोग आए दिन रील बनाने के लिए सड़क को बंद कर आम लोगों को परेशान करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे कोई इस तरह से सड़क बंद न करे. एक शख्स ने टिप्पणी की है कि छोटे-छोटे मामलों में पुलिस आम लोगों पर कार्रवाई करती है, लेकिन इस तरह के रील बनाने वाले लोगों को यूं ही छोड़ दिया जाता है. फिलहाल अभी तक पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई की सूचना नहीं है.

उप राज्यपाल ने दिए निर्देश दिल्ली में एक ही जगह पर बनेगा कोचिंग हब