रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन के हाईटेंशन तार की चपेट में जाने से एक युवक की मौत हो गई. ट्रेन करीब एक घंटे बाद रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है. मृतक युवक के शव को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है. वहीं मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक स्टेशन में खड़े ट्रेन के ऊपर चढ़ गया और ट्रेन के स्टेशन से आगे बढ़ते ही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. तार की चपेट में आने से युवक तुरंत विस्फोट हो गया और शरीर में आग लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक का शव ट्रेन में फंसे होने की वजह से आजाद हिंद एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म में एक घंटे तक रुकी हुई थी. लोगों का कहना है कि वह ट्रेन के रिजर्वेशन कंपार्टमेंट में सवार था वह कब ट्रेन के ऊपर चढ़ गया पता ही नहीं चला.

जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि करीब 3 बजे पुणे से हावड़ा जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 में खड़ी थी. उसी दौरान 25 से 30 साल का एक व्यक्ति ट्रेन के ऊपर चढ़ गया, ट्रेन रवाना होने लगी तो वो तार ले चपेट के आ गया और विस्फोट हो गया. उस युवक को ट्रेन के ऊपर चढ़ते किसी ने नहीं देखा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस आशंका जता रही है कि मृतक सुसाइट करने की वजह से वह ट्रेन के चढ़ा होगा या उसका माइंड डिस्टर्ब हुआ होगा. फिलहाल जीआरपी की टीम मामले की जांच कर रही है.