रेणु अग्रवाल, धार। जिले के पीथमपुर सेक्टर एक थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती रात महू-नीमच मार्ग स्थित वार्ड 7 में एक तीन मंजिला मकान में 23 वर्षीय अक्षय फुलवरे की किराएदार ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या किन कारणों से की गई है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

शिकारी बना शिकार: गोलीकांड का खुलासा, खरगोश का शिकार के दौरान बंदूक की नाल फटने से लगी थी गोली,

दरअसल अक्षय अपने परिवार के साथ तीन मंजिला भवन में रहता था। दोनों के बीच विवाद होने पर किराएदार अनिल विश्वकर्मा ने चाकू से अक्षय का गला काट दिया। हत्या के बाद आरोपी ने शव को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इस दौरान मृतक का छोटा भाई भी नीचे उतर रहा था। उसने अक्षय को गैलरी से नीचे फेंकते देख लिया, आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो उसके साथ हाथापाई की। घायल अक्षय को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ज्वेलर्स की दुकानों में बड़ी डकैती: अलसुबह 1 दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारियों के यहां डाली डकैती, सोने-चांदी और नकदी

वारदात के बाद आरोपी फरार

थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहीर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। अक्षय के मकान में अनिल किराए से रहता था। बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अनिल ने अक्षय को चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H