कुमार प्रदीप/ गोपालगंज। भोरे थाना क्षेत्र के सिसई मखतब टोला में देर शाम उस समय सनसनी फैल गयी, जब एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सिसई मखतब टोला गांव निवासी कमाल खान के 17 वर्षीय पुत्र कैफ खान के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहम्मद कैफ घर से सब्जी खरीदने को लेकर संध्या बाजार आया हुआ था। जैसे ही वह सब्जी खरीद कर ग्रामीण बैंक के रास्ते अपने घर के लिए निकलता की इसी बीच पड़ोस के ही पहुंचे कुछ युवकों ने कैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
मूक दर्शक बनकर देखते रहे
इस बीच बाजार के लोग मुक दर्शक बनकर देखते रहे। बाद में आसपास के लोगों के द्वारा गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे भोरे अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना आपसी रंजिश को लेकर हुई है।
घटना के बाद ग्रामीणों का पुलिस के साथ झड़प
वहीं संध्या हुये इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी, फल दुकान के पास खड़ी बाइक को बीच सड़क के बीच रख आग लगा दी. पुलिस ने जब आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की तो गुसाई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
सदर अस्पताल रेफर कर दिया
हालांकि इस दौरान चाकू बाजी की घटना में घायल अन्य युवकों को भीड़ के चुगल से निकाल पुलिस भोरे रेफरल अस्पताल लेकर आई जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के पड़ोस गांव के हरिराम यादव, आशीष यादव और बबलू यादव के रूप में हुई है.जिन्हे बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका
सिसई माख्तब टोला में युवक की चाकू मारकर हत्या के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के बाद दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. इसके चलते सिसई बाजार में हंगामा शुरू हो गया। गुस्साए लोगों ने हमलावरों की बाइक में आग लगा दी और कई दुकानों में तोड़फोड़ की।
पावर सप्लाई को बंद कर दिया
हालांकि इस दौरान ठेले पर लगे सेव दुकान को भी आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते सिसई-भोरे मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया, जिससे आवागमन ठप हो गया है। आगजनी के कारण कोई और अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर 3 घंटे तक पावर सप्लाई को बंद कर दिया गया।
पुलिस मुख्यालय ले लिया संज्ञान
हालांकि दो पक्षों के बीच हुए वरदात की खबर बिहार पुलिस मुख्यालय पहुंचने में देर नहीं लगी। एडीजी कुंदन कृष्णा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार.सिवान एसपी. गोपालगंज पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी को शांति बहाल करने का निर्देश दिया।
महिला सहित एक युवक को हिरासत में लिया
वहीं दो पक्ष के बीच तनाव की खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस जहां मौके पर पहुंची वहीं हथुआ एसडीएम एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, सदर एसडीपीओ प्रांजल. वारदात स्थल पहुंचे. और आक्रोशित लोगों को समझने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान आक्रोषित लोग फल दुकानदार की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। फिर पुलिस ने एक महिला सहित एक युवक को हिरासत में लिया।
पुलिस गांव में कैप कर रही
घटना के 3 घंटे बाद पहुंचे जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच. और एसपी नवजोत सिमी साथ ही सिवान एसपी भी मौके पर पहुंचे. और मृतक के परिजनों से मिल उन्हें न्याय का भरोसा दिय। हालांकि इसके कुछ ही घंटे बाद सारण डीआईजी निलेश कुमार भी घटना स्थल पहुंचे और घटना स्थल का मुयायाना कर परिजनों से मुलाकात की और मिडिया से दूरी बना वहां से चल दिए। अभी भी कई स्थानों की पुलिस गांव में कैप कर रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें