महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र के अमृत नगर में एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। सैयद अशरफ नामक युवक पर चार लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था। हमलावरों ने मृतक पर 10 से 15 बार वार किया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

ताबड़तोड़ हुए इस हमले में गंभीर रूप से घायल अशरफ को आसपास के लोगो ने अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है, जबकि बाकी दो आरोपी अभी भी फरार हैं। घटना को पैसों के विवाद में अंजाम दिया गया। मुंब्रा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक संजय दावने ने बताया कि यह घटना पैसे के लेन-देन को लेकर हुई।

बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना के काफिले पर बड़ा हमला : 32 जवानों की मौत, दर्जनों घायल

स्कूल के दोस्त ने किया हमला

पुलिस के अनुसार पूरी घटना 20 मई की रात की है, जब 20 वर्षीय सैयद अशरफ, जो सब्जी बेचने का काम करता था, अपने चार दोस्तों के साथ खड़ा था। आरोप है कि उसके साथ मौजूद उसके चार दोस्तों ने उसकी जेब से जबरन पैसे निकालने की कोशिश की। जब अशरफ ने इसका विरोध किया, तो विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई और बाद में हमला कर दिया। आरोपी और मृतक आपस में स्कूल के दोस्त थे, लेकिन जब अशरफ ने जबरन पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।

सिंधु जल समझौते पर UN में रोया पाकिस्तान, कहा- ‘हमारे 24 करोड़ लोगों की जिंदगी…’,

दिन में हुआ था झगड़ा

पुलिस ने बताया कि, अशरफ की हत्या दिन में हुए झगड़े को लेकर की गई। अशरफ ने सोचा की मामला ख़त्म हो गया है, लेकिन उसके दोस्तों ने मामले को अंजाम तक पहुंचाने की ठान ली थी। जब रात में अपनी दुकान बंद कर अशरफ घर लौट रहा था, तभी अमृत नगर इलाके में दोस्तों ने उसे दोबारा घेर लिया और एक बार फिर विवाद शुरू हुआ। इस बार आरोपियों ने चाकुओं से उस पर हमला कर दिया। मामले में अब पुलिस बाकी फ़रार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

शेख हसीना का मोहम्मद यूनुस पर बड़ा हमला, बोलीं- यूनुस ने अमेरिका को बेच दिया बांग्लादेश, इन्होंने बांग्लादेश की संप्रभुता नष्ट कर दी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m