
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है। उन्हे पुलिस और कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं है, तभी तो उन्होंने लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी, पहले युवक को स्कूटी में सवार होकर सड़क में दौड़ाया। जब वह जान बचाने के लिए एक बुक शॉप में घूसा तो उस पर गोली दाग दी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार से तीखे सवाल किए हैं।
अखिलेश ने योगी से पूछा सवाल
बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई। उससे थोड़ी देर पहले ही IG प्रशांत कुमार पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले थे। खुलेआम हुई इस घटना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। यह पूरी घटना लखीमपुर खीरी के मिश्राना मोहल्ला की बताई जा रही है। जहां, निवास करने वाला देव नाम का युवक सोमवार रात 7:30 बजे मिश्राना चौक से गुजर रहा था। इस दौरान स्कूटी सवार तीन बदमाश आए और उसके साथ बदसलूकी करने लगे। जब उसने विरोध किया तो हमलावरों ने उसे दौड़ाया। दौड़ते-दौड़ते वह एक किताब दुकान में घुसा तो आरोपी गाड़ी से उतरे और देव पर गोली चला दी। इस दौरान दुाकान में काम करने वाले एक कर्मचारी को भी गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया।
READ MORE : ‘सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें, नहीं तो घर में नमाज पढ़ें’, राज्यमंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान
आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल रेफर किया। जहां,डॉक्टरों ने देव को मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल पूछा और कहा कि लखीमपुर की इस हत्या के ख़िलाफ़ सरकार की तरफ़ से कोई बयान आयेगा क्या… इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर मर्चुरी में रख दिया है। मृत युवक के परिजनों को सूचित किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें