Kanpur News. कानपुर में बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरीपुरा कस्बे बड़ा हादसा हो गया. नदीहा रोड पर शनिवार की शाम फूस व पॉलिथीन से बने एक ढाबे में आग लग गई. इसी बीच सड़क पर कुछ दूर कई युवक मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाने लगे. अचानाक सिलेंडर ब्लास्ट होने से टुकड़ा एक युवक के शरीर में जा घुसा, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दो लोग घायाल हैं.

बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में समीप की चाय की दुकान भी आ गई. हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. आग की घटना में दुकान पर खड़ी तीन बाइक भी जलकर खाक हो गईं. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को इलाज के लिए बिल्हौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखिए वीडियो-

कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के गांव उत्तरीपुर के किनारे पुलिया में ढाबा और चाय के होटल हैं. यहां अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिस समय हादसा हुआ उस समय कई लोग वहां पर मौजूद थे. कई ग्राहक वहां चाय पी रहे थे. अचानक आग लगा सिलेंडर फट गया और उसके टुकड़े दूर जाकर गिरे. सिलेंडर फटने से वहां मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए.

इसे भी पढ़ें – ट्रेन में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना पर मचा हड़कंप, GRP, RPF और पुलिस ने की डॉग स्क्वाड के साथ चेकिंग

हादसे में उत्तरीपुरा के शांति नगर निवासी निखिल अपने मोबाइल से आग की वीडियो बना रहा था. सिलेंडर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक युवक अमन और एक बुजुर्ग शख्स घायल हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को मिली, वह मौके पर पहुंची. पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक